रेहड़ी पटरी दुकानदारों की ओर से डीएम को कल ज्ञापन देंगे: इरशाद अहमद।

रेहड़ी पटरी दुकानदारों की ओर से डीएम को कल ज्ञापन देंगे: इरशाद अहमद।

जसवंतनगर/इटावा। पीएम स्वनिधि योजना के कार्यान्वयन में स्थानीय बैंक शाखाओं द्वारा बाधा उत्पन्न कर सरकार की छवि धूमिल करने की जा रही है। इस संबंध में रेहड़ी पटरी दुकानदारों की ओर से जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन सौंपा जाएगा।

रेहड़ी पटरी दुकानदारों के संगठन नासवी नेता इरशाद अहमद ने कहा कि यहां के तीन बैंक शाखाओं द्वारा शासनादेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं तथा स्थानीय निकाय द्वारा पात्र पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों की सूची लंबित करके गरीब साधन हीन रेहड़ी पटरी वालों के जीविका से खिलवाड़ कर रहे हैं और पात्र लाभार्थियों को लगभग 6 माह से दौड़ा रहे हैं।

शासकीय दबाव के चलते आनन फानन में निष्क्रिय लाभार्थियों को सूची पोर्टल से उठा कर वितरण दिखा कर सरकार को गुमराह कर रहे हैं जब संबंधित लाभार्थियों ऋण राशि निकालने के लिए जाता है तो उसका ट्रांजैक्शन होल्ड कर देते हैं और नाना प्रकार की कमियों का हवाला देकर ये लिखने के लिए मजबूर कर देते हैं कि हमें ऋण की आवश्यकता नहीं है।

श्री अहमद अपनी टीम के साथ शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलकर शासकीय योजना के संरक्षण एवं शासनादेशों का पालन कराने के लिए पात्र लाभार्थियों की लंबित पत्रावलियों को निस्तारित कराने का अनुरोध करेंगे जिससे जनपद को पीएम स्वनिधि कार्यान्वयन में महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त हो सके।

Admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *