मानदेय को लेकर रोजगार सेवक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

मानदेय को लेकर रोजगार सेवक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

जसवंतनगर/इटावा। मॉडल तहसील में ब्लाक क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में तैनात मनरेगा महिला मेट के लाभार्थियों ने मानदेय लेकर रोजगार सेवक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने यहां तहसील पहुंचकर डीएम व एसडीएम के नाम का शिकायती पत्र देकर महिला मेटो का मानदेय दिलवाए जाने की मांग की है।

ब्लॉक पंचायत अजनौरा में तैनात मेट बीना आदि ने बताया है कि उन्हें पिछले काफी महीनों से रोजगार सेवक की मनमानी से उन्हें मानदेय न मिलने से आर्थिक तंगी से परिवार जूझ रहा है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया है कि जब से उन्हें तैनाती मिली उस दिन से आज तक कोई धनराशि नही मिली। जबकि बीना की देखरेख में पंचायत क्षेत्र में कई तरह के निर्माण व विकास कार्य सम्बंधित कार्य हुए हैं। अजनौरा पंचायत में रोजगार सेवक की धांधली से मानदेय नहीं मिल पा रहा है।

आरोप है रोजगार सेवक हेराफेरी करके मानदेय धनराशि का गबन किया जा सकता है। इसी प्रकार ब्लाक क्षेत्र की करीब 20 से 25 महिला मेटो का चयन शासनादेश द्वारा हुआ जब से उन्हें कोई मानदेय नही दिया जाता है, जिससे वे और उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।

महिला मेट की मांग है कि समस्त महिला मेटो को नियमित रूप से मासिक मानदेय दिया दिलवाया जाए। इस दौरान गीता देवी, कंचन, सावित्री देवी, इंद्रा देवी, सावित्री आदि मेट महिलाएं मौजूद रहीं। इस मामले में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने पीड़ितों से कहा है कि मामले की जांच करवा कर व उचित कार्यवाही करते हुए नियमानुसार मानदेय दिलवाने का कार्य किया जाएगा।

Admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *