थाना परिसर में मोहर्रम पर शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक

थाना परिसर में मोहर्रम पर शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक

जसवंतनगर/इटावा। थाना परिसर में मोहर्रम पर ताजियों को लेकर जुलूस में शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर पीस कमेटी की आयोजित बैठ में मोहर्रम पर शांति बनाए रखने के साथ निर्धारित स्थानों से होकर ही ताजिया जुलूस निकालने के निर्देश दिए गये।

इस मौके पर संबोधित करते क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने कहा कि मोहर्रम पर जुलूस को निर्धारित समय तक व शांति के माहौल में चयनित मार्गों से होकर ही अलम एवं ताजिए निकाले जाएं। समय की पाबंदी का खयाल रखा जाए ताकि कानूनी कार्यवाही से बचा जा सके।

उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के चलते ताजिया निकालते समय सुरक्षा की दृष्टि से भी आवश्यक एहतियात बरती जाए। इस मौके पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार सौलंकी ने कहा कि ताजियों को ज्यादा ऊंचा ना बनाया जाए और उसमें लोहे व हरे बांस का प्रयोग न करें, ताकि सड़कों गलियों में बिजली के खतरे से बचा जा सके।

उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर इमामबाड़ा चौक से ताजिया का जुलूस शुरू कर और पुराने निर्धारित मार्गो से होकर निर्धारित समय पर कर्बला में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक करें। अधिकारियों ने मोहर्रम के मौके पर हिंदू मुस्लिम दोनों समुदायों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की भी अपील की।

इस मौके पर कस्बा इंचार्ज कपिल चौधरी, उपनिरीक्षकों समेत पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण उर्फ पुद्दल और नगर के सम्भ्रांत लोग आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *