जसवंतनगर/इटावा। दिल्ली आगरा रेल मार्ग के बलराई रेलवे स्टेशन के पूर्वी यार्ड में स्थित गेट संख्या 38सी पर रेलवे लाइन पार करने के दौरान एक महिला की सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आने से कोई दर्दनाक मौत।
बलरई गांव के रहने वाले अली मोहम्मद उर्फ कल्लू की लगभग 70 वर्षीय पत्नी व बड़ी बेटी ईद का त्योहार मनाकर जसवन्तनगर कस्बे से अपने गाँव में सड़क मार्ग से होते हुए ओटो से घर पर लौट कर आ रहीं थीं।
बलरई नहर पुल पर उतरने के बाद पैदल अपने घर की तरफ जा रहीं थीं घर जाने वाले मार्ग पर बलरई रेलवे स्टेशन के पूर्वी यार्ड में गेट संख्या 38 सी पर दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग व फ्रेट कॉरिडोर रेल मार्ग को पार करके गाँव जाना पड़ता है लेकिन वहाँ पर बनाये गए अंडर ब्रिज में तीन से चार फुट तक पानी भर जाने के कारण मोटरसाइकिल सवार व पैदल सवार रेलवे लाइन पार करके की अपने गंतव्य को जाते हैं। यदि अंडर ब्रिज में पानी नहीं भरा होता तो बड़ी बेटी को मौत नहीं होती।
रेल्वे लाइन पार करने के दौरान डाउन रेल लाइन के खम्बा नंबर 1180/30पर 12566 विहार सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुँची जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।