जसवंतनगर/इटावा। जैनपुर नागर की गोशाला की हालत बद से बदतर है चारों तरफ कीचड़ भरा हुआ है जलभराव की निकासी के लिए नालियों की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते बरसात में जलभराव की समस्या बनी रहती है। एक गोवंश गौशाला में मृत पड़ा मिला है।
बताया गया है कि जैनपुर नगर में कुल 155 गोवंश हैं जिनको अलग-अलग दो गौशाला में रखा हुआ है। इस गौशाला के गौ सेवक चंद्र प्रकाश ने बताया है कि गोशाला में बरसात होने पर पानी भर जाता है इसकी निकासी के लिए कोई भी नाली नहीं बनाई गई है ना ही पानी कहा जायेगा इसकी कोई व्यवस्था ।
गौशाला के अंदर गंदगी पड़ी हुई है जो कई दिनों से उठी नहीं है वहां पर बदबू आ रही है, गोवंश के लिए जो टीम शेड डाला गया है वह छोटा है जिससे गोवंश धूप और बरसात में बाहर खड़े दिखाई देते हैं। एक गोवंश जो वहां मृत अवस्था में पड़ा था, जिसकी उठवाने की व्यवस्था नही की गई थी।
बताते हैं कि प्रधान गौशालाओं को देखने के लिए नहीं आते हैं जबकि प्रतिनिधि के रूप में रमेशचंद्र कभी-कभी गौशाला में आ जाते हैं लेकिन गोवंश पर कोई ध्यान नहीं जाता है।