कर्नाटक में जैन मुनि हत्या का विरोध, जैन समाज आक्रोशित।

कर्नाटक में जैन मुनि हत्या का विरोध, जैन समाज आक्रोशित।

जसवंतनगर/इटावा। कर्नाटक के बोलगावी की चिक्कोड़ी तालुक में दिगंबर जैन मुनि काम कुमार नंदी जी महाराज की 5 जुलाई की रात्रि को अपहरण करके उनकी निर्मम हत्या कर दी गई जिसके विरोध स्वरूप सकल जैन समाज ने तहसील मैं उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उपरोक्त घटना की सीबीआई से जांच एवं फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई, जैन साधुओं के निर्विघ्नं बिहार में तथा प्रवास में समुचित सुरक्षा व्यवस्था, जैन आयोग का वक्फ बोर्ड की तर्ज पर गठन के साथ-साथ जैन तीर्थों की समुचित सुरक्षा हो इन सब मांगों को लेकर आज उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

मीडिया प्रभारी आराध्य जैन ने कहा आज भारत कि इस सबसे शर्मनाक हत्याकांड ने गौरवशाली भारत देश के इतिहास पर एक काला धब्बा लगा दिया है। संपूर्ण विश्व का जैन समाज इस घटना से बेहद दुखी होकर आक्रोशित भी है। भारत सरकार को उक्त घटना की सीबीआई जांच के साथ फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई करवा कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलवानी चाहिए।

प्रातः ही श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर जैन अनुयाई एकत्रित हुए लुधपुरा जैन समाज से भी लोग यहाँ आकर एक साथ जैन मंदिर से सैकड़ों की संख्या में पैदल मार्च करते हुए चिलचिलाती धूप में तहसील परिसर पहुंचे जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं के साथ साथ छोटे-छोटे बच्चों भी शामिल थे। पूरे जोश के साथ युवाओं द्वारा कर्नाटक सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए एवं हत्यारों को फांसी की मांग की गई।

जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव अमित जैन गोल्डन, वित्त सचिव तन्मय जैन के साथ साथ लुधपुरा अध्यक्ष देवेंद्र जैन, संजय जैन, विनोद जैन नींव, सत्येंद्र जैन, अतुल जैन बजाज, निकेतन जैन,मोहित जैन, सुनील जैन टेलीकॉम, अंकुर जैन, मनोज जैन, अनुपम जैन, हृदय मोहन जैन, आशीष जैन, विनीत जैन सोनू,आलोक जैन, रोहित जैन, राजकमल जैन आदि के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।

Admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *