जसवंतनगर/इटावा। नगर के मोहल्ला अहीरटोला में शिवालय मंदिर पर 7 दिवसीय भगवत कथा का आयोजन शुरू हो गया जिसके लिए शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई, कलश यात्रा का कस्बे के लोगों ने फूल बरसा से स्वागत किया।
वैदिक मंत्रोचार के बीच शुरू हुई इस कलश यात्रा शिवाला मंदिर से शुरू होकर बस स्टैंड चौराहा, लधुपुरा, नदी का पुल, रेलमन्दी होती हुई गाजे-बाजे के साथ नहर के पुल पहुंची । जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु महिला पुरुष कलश यात्रा में शामिल हुए।
कथावाचक आचार्य सुधीर जी महाराज श्री धाम वृंदावन ने कहा कथा को पूरे परिवार को सुनना चाहिए, जिससे पूरे परिवार का वातावरण अच्छा रहे, कथा सुनने से व्यक्ति के मन से कई विकार दूर हो जाते है इसीलिए हर किसी को कथा का श्रवण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कथा आयोजन स्थल से जहां तक लोगों को सुनाई देती है वहां तक का वातावरण स्वेत शुद्ध हो जाता है।
यह कथा में परीक्षित की भूमिका में रामेस्वर दयाल तथा उनकी पत्नी भगवती देवी, यज्ञपति पूर्व चेयरमैन श्री पति यादव, उनकी पत्नी मोहर श्री के सौजन्य से आयोजित की जा रही है।