जसवंतनगर/इटावा। बाऊथ गांव में सफाईकर्मी अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहा है। इससे गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मॉडल तहस पहुंचकर उप जिलाधिकारी कौशल कुमार से की है। एसडीएम ने जांच कर कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है।
बाऊथ गांव निवासी कपिल कुमार, सतेंद्र, राम स्वरूप, सुनील राजपूत, सर्वेश यादव, छोटे आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सफाई कर्मी गांव की नियमित साफ-सफाई नहीं करता है। लेकिन उक्त सफाई कर्मी की उपस्थिति ग्राम पंचायत सहायक मित्रव के रजिस्टर में लगातार उपस्थित अंकित है।
लोगों के मुताबिक किसी अधिकारी से संबंध होने के चलते वह गांव में अपनी धौंस जमाता है। सफाई के नाम पर जरा भी कार्य नहीं करता है। इससे रास्ते की नालियां जहां बजबजा रही है वहीं रास्तों सार्वजनिक स्थलों पर कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ है। लोगों के मुताबिक किसी अधिकारी के परिचित होने के चलते कोई खुल कर विरोध भी नहीं कर रहा था।
नतीजतन गांव में फैली गंदगी से गंभीर बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। हालांकि ग्रामीण स्वयं गलियों समेत नालियों की सफाई करते देखे जा सकते हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी से किया है। अधिकारी ने जांच कर कार्यवाई करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।