प्रकृति संरक्षण दिवस पर सेंट पीटर्स स्कूल द्वारा साइंस क्लब और नेचर क्लब का गठन।

प्रकृति संरक्षण दिवस पर सेंट पीटर्स स्कूल द्वारा साइंस क्लब और नेचर क्लब का गठन।

जसवंतनगर/इटावा। स्थानीय सेंट पीटर्स स्कूल में शुक्रवार को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर साइंस क्लब के साथ साथ नेचर क्लब का गठन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत तथा मुख्यअतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरणविद एवम वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी मौजूद थे। उन्होंने व स्कूल प्रिंसिपल फादर थॉमस द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया गया। फादर थॉमस ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ‌‌विद्यार्थियों द्वारा प्रकृति संरक्षण से संबंधित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर वन्यजीव विशेषज्ञ डा आशीष त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि,आज का दिन महत्वपूर्ण है, जिसकी महत्वता हम सभी को समझनी होगी, हमे प्रकृति संरक्षण के क्रम में पेड़ और पानी के अमूल्य महत्व को वैज्ञानिक तरीके से समझकर आज से ही एक वैचारिक मंथन करना होगा कि हम विकास की अंधाधुंध दौड़ में आधुनिक परिवेश से प्रभावित होकर अपनी प्रकृति से रोज क्यों दूर होते जा रहे है?

उन्होंने कहा कि प्रकृति में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन बेहद ही सीमित है और उनका समयकाल भी सुनिश्चित है, एक दिन जरूर आयेगा जब वे समाप्त होंगे, तब हम सभी क्या करेंगे, यह सोचने का भी वक्त प्रकृति हमे नही देगी। उन्होंने सभी बच्चों से पेड़ और पानी बचाने का आवाह्न किया साथ ही विद्यालय में नेचर और साइंस क्लब के गठन की शुभकामनाएं दी।

प्रिंसिपल फादर थॉमस ने डॉ आशीष का आभार प्रकट करते कहा कि, बच्चों में विज्ञान और प्रकृति के महत्व को प्रायोगिक तरीके से समझाने के साथ विद्यालय में अन्य विज्ञान और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही इस महत्वपूर्ण दिवस को मनाने का विचार आया था।कार्यक्रम में पर्यावरण एवम प्रकृति संरक्षण से जुड़ी एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई।

क्विज संचालन वंश यादव, नव्या दुबे मंच संचालन मोहन चौधरी,प्रज्ञा यादव ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगणों में अनूप,मिस तरु,पंकज पाण्डेय, जेकब सर,अनीता जैन,बीजू सर आदि उपस्थित रहे।

____

Admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *