जसवंतनगर/इटावा। जन कल्याणकारी योजना “प्रधानमंत्री आवास योजना”अंतर्गत आवास पाने के लिए गरीब और पात्र लोग जहां अफसरों के कार्यालयों के चक्कर लगाते लगाते परेशान हैं वही क्षेत्र के ग्राम महलई मे इस योजना का लाभ अपात्रों को दे दिया गया। और योजना का लाभ पाने वाले पात्र लोग चक्कर काटते ही रह गए।
इस गांव में अब पात्रों को प्रधानमंत्री आवास ग्राम प्रधान और अफसरों की मिली सांठगांठ से बांट दिए जाने को लेकर रोष व्याप्त हो गया है।
बताते है कि उक्त ग्राम के कई प्रभावशाली लोग प्रशासनिक मेलजोल से पिता सहित सभी बेटों ने अलग-अलग अत्योदय राशन कार्ड बनबाकर एक ही परिवार में पिता, पुत्र सहित तीन-तीन, चार-चार लोगों के प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम दर्ज करा लिए। इसके अलावा उन्हें अन्य सरकारी सारी सुविधाये भी प्राप्त हो रही है । ये लोग गरीबो के हक की पक्की छत उनके सिरों से छीन रहें हैं ।
गांव की शिल्पी, बंदना, रामश्री, शिल्पी, वंदना, श्रीदेवी, बेबी, निशा, मंजू देवी, आदि महिलाओ ने बताया कि बह प्रधानमंत्री योजना के आवास के लिए विकास खंड के चक्कर लगा रही है, मगर उनकी कही सुनबाई नही हो रही है, वह नितांत निर्धन व पूरी तरह पात्र है। अंत्योदय लाल कार्ड की श्रेडी में है, मगर उनके कार्ड भी पात्र गृहस्थी की श्रेणी मे बना दिये गये है, जिससे हमे लाभ नही मिल पा रहा है।
उनका यह भी कहना है कि जो प्रधान चुनकर जाते है, वह अपने चहेतो को ही लाभ पहुॅचाते है। उन्होने जिला प्रशासन से गरीबो तथा आवासो से वंचित लोगो को न्याय दिलाने की मांग की।
ग्राम प्रधान महलई संध्या देवी ने बताया कि उनके ग्राम सभा में गरीब लाभार्थियों का चयन किया गया है, उसी के अनुसार प्रधानमंत्री योजना में उन्हें शामिल किया गया है किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया।
एडीओ पंचायत बाबू सिंह ने बताया कि जो लोग प्रधानमंत्री आवास की योजना से वंचित है उन्हें जल्द ही आवास दिलाने की प्रतिक्रिया शुरू की जाएगी।