जसवंतनगर/इटावा। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से देशभर के छात्रों से परीक्षा पे चर्चा में हिस्सा लेने और इस विषय पर अपने विचार साझा करने के लिए मांगे गए सुझावों में जनपद के रेलमंडी निवासी तथा हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में स्थित सैनिक स्कूल में अध्ययनरत छात्र कैडिट आरव चौधरी पुत्र विजय चौधरी के सुझाव पसंद किए जाने पर प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र पत्र जारी किया गया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गुप्ता व शिक्षकों ने प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रशस्ति पत्र भेजे जाने पर हर्ष जताते हुए छात्र कैडेट आरब चौधरी को बधाई दी l प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि युवाओं के सामने आज संभावनाओं और अवसरों के असीमित द्वार खुले हैं प्रौद्योगिकी चिकित्सा नवाचार खेलकूद स्टार्ट अप समेत जिस भी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए सुविधाओं और संसाधनों की कोई कमी नहीं है इस पत्र में उन्होंने आगे कहा है कि अगले 25 वर्ष भारत का अमृत कालखंड है जिसमें एक भव्य विकसित और समर्थ राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं यह 25 साल आपकी शिक्षा आपके कैरियर आपके व्यक्तित्व निर्माण के दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाला है आप जैसे जैसे अपने भविष्य को गड़ते जाएंगे उससे देश को भी नई दिशा मिलेगी l
प्रशस्ति पत्र मिलने के बाद आरव चौधरी व उनके परिवार के लोग काफी खुश हैं तथा क्षेत्र वासियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l