जसवंतनगर/इटावा। डुढ़हा में बिजली विभाग द्वारा सही समय पर तारों की मरम्मत नहीं करने से एलटी लाइन के तारों में फाल्ट होने से एक घर के सामने अचानक गिर गए। जिसमे दो भैस व एक युवती चपेट में आ जाने से हड़कंप मच गया। हालांकि लोगो ने पशुओं समेत युवती को सुरक्षित बचा लिया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
एक युवती सुबह करीब 7 बजे अपने घर के सामने खूंटे से बंधी दो भैंस को चारा पानी दे रही थी। उसी समय उसके घर के सामने दो खंभों के बीच लटक रहे बिजली के तार टूटकर अचानक गिर गए। जिससे दोनों भैस सहित उक्त युवती तारो की चपेट में आकर छटपटाने लगे। लोगो मे हड़कंप मच गया।
लेकिन उसी समय उक्त तार अन्य कई जगह से भी टूट गए जिससे बिजली का करेंट तुरंत बंद हो गया। ग्रामीणों ने फुर्ती से युवती व पशुओं को तारो के बीच से सुरक्षित निकाल लिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों का आरोप है की विभाग द्वारा जर्जर तार को नहीं बदल रहे है जिससे आज अचानक तार टूटकर गिर गए। बड़ा हादसा होने से बच गया।
प्रधान लक्ष्मी नारायण शाक्य ने विद्युत विभाग को सूचना कर सप्लाई बंद कराई और तारों को दुरुस्त करने को कहा गया। लेकिन खबर लिखे जाने तक विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। जिससे कई घंटे गुजर जाने पर भी बिजली आपूर्ति बंद रही। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था।