जसवन्तनगर/इटावा। चूहों ने ऐसी करामात को अंजाम दिया, जिससे जिस मकान में बैंक खुली हुई है उसके मालिक परेशान हो गए।
पता चला कि एक बैंक में अलार्म बजा है तो मकान मालिक सकते में आ गए उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर बाहर से हालात का जायजा लिया।
बताया जा रहा है कि बैंक में चूहों के कारण अचानक चोरी का अलार्म बज गया, जिसके कारण उन्होंने देखा कि कहीं कोई घटना नहीं है।
बताया गया कि छुट्टी के दिन चूहों के कारण सेंट्रल बैंक की विकास नगर बलरई में स्थित एक शाखा का अलार्म बज गया। अवकाश होने के कारण कोई भी बैंक अधिकारी शाखा में मौजूद नहीं था।
इस मामले में मकान मालिक डॉ मुकेश पाठक ने बताया कि चूहों के कारण अलार्म कभी कभी बज जाता है जबकि बैंक सुरक्षा में यहाँ पर 24 घण्टे पुलिस की मौजूदगी रहती है।