जसवंतनगर/इटावा। सराय भूपत व जैनपुर नागर में वन महोत्सव के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें एसडीएम कौशल कुमार, तहसीलदार प्रभात राय समेत ग्राम प्रधान ने परिसर में फलदार, छायादार किस्म के पौधे लगाए।
इस दौरान पौधरोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। हर खेत की मेड पर पेड़ साथ ही प्रकृति और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखे जाने की बात कही।
इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक डॉ सुशील कुमार ने व ब्लाक परिसर में खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग ने व बीआरसी परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी अलकेश सकलेचा और राजकीय पशु चिकित्सालय में भी पशु चिकित्सा अधिकारी ड़ा. दिलीप कुमार ने फलदार पेड़ों का रोपण कर अन्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।