जसवंतनगर/इटावा। नमक की ब्रांडेड कंपनी टाटा की पैकिंग में नकली टाटा नमक बेचने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गुरुवार देर शाम को टाटा कंपनी के अधिकारियों के साथ पुलिस ने यहां छिमारा मार्ग पर हरदयाल नगर स्थित एक मकान में चल रहे अवैध कारखाने में दबिश दी। जिससे भारी मात्रा में नकली टाटा नमक बरामद हुआ है।
टीम के साथ मैनपुरी के हिन्दपुरम कालोनी निवासी प्रदीप कुमार सागर जो कि अनुसंधान ग्लोबल कम्पनी में इंवेस्टीगेटर पद पर कार्यरत हैं उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ समय से टाटा नमक की पैकिंग की नकल करके नकली नमक बेचने की शिकायतें मिल रही थीं।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी से मिले उन्होंने संपूर्ण मामले से अवगत कराया। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों के साथ पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर दबिश दी, जहां से मकान मालिक को हिरासत लिया और यहीं से टाटा कंपनी के नकली व तड़का नामक नमक के 39 कट्टा में भरे पैकेट समेत 10 किलोग्राम खुला नमक तथा बोरी सिलाई व पैकिंग की दो मशीनों को जब्त किया है।
इस मामले मे थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया है कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक नामजद व अज्ञात दो लोगों के खिलाफ धारा 420, 63, 65 कॉपीराइट अधिनियम (संसोधित)1957 से सम्बंधित मुकदमा दर्ज किया है।