चौ0 सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज की छात्रा ने पाए जिले में सर्वाधिक अंक

चौ0 सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज की छात्रा ने पाए जिले में सर्वाधिक अंक

जसवंतनगर/इटावा| चौ0 सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित हुए बी0 फार्म प्रथम सेमेस्टर के परीक्षाफल में छात्रा ज़ैनब ने जिले में सर्वाधिक अंक हासिल कर अपनी सफलता का परचम लहराया। कॉलेज के निदेशक डॉ राकेश सैनी ने बताया कि इस परीक्षाफल में छात्र /छात्राओं द्वारा हमेशा की तरह ही उत्कृष्ट परिणाम दिया गया।

अपने सीनियर्स की भांति ही इन जूनियर्स ने कॉलेज का नाम जिले में सर्वाधिक अंक लाने वाले बच्चों की श्रेणी में रखा। कॉलेज की छात्रा ज़ैनब ने सिर्फ इसी परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल नही किये हैं बल्कि अपने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षाफल में भी जिले में सर्वाधिक अंक हासिल करके प्रदेश मेरिट में स्थान बनाया

ज़ैनब ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा भी सुघर सिंह ग्रुप से ही पास की है। ज़ैनब के 638 अंक हासिल करने के अलावा , अनिरुद्ध 617 अंक , प्रियंका यादव 597 अंक , गुलशन 593 अंक , अफजल 590 अंक हासिल करके कॉलेज मेरिट में स्थान बनाया।

कॉलेज का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने सभी टॉपर्स को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि इसी तरह मेहनत और लगन से ऐसे उत्कृष्ट परिणाम देते रहे और कॉलेगेको गौरवान्वित होना का अवसर मिलता रहे।इस अवसर पर प्राचार्य प्रदीप कुमार एवं समस्त स्टाफ उपस्तिथ रहा।

Admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *