चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना।

चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना।

जसवंतनगर /इटावा। चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना।
जसवंतनगर/इटावा। परसौआ में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया जबकि एक घर में चोरी करने में असफल हुए।
बीती रात ग्राम परसौआ में अज्ञात चोरों ने अरविंद कुमार पुत्र श्रीपाल के घर को निशाना बनाते हुए घर के मुख्य द्वार से गैलरी के माध्यम से घर में घुसे और ताले लगे कमरे का ताला तोड़कर बक्सा सहित बाहर निकल रहे थे कि तभी मुख्य द्वार और गैलरी के पास सो रही अरविंद की पत्नी शांति देवी ने समझा कि उसका बेटा कुलदीप बाहर जा रहा है आवाज लगाई उत्तर न मिलने पर उसने कमरे के जंगले से देखा कि उसका बेटा सो रहा है,वह समझ गई चोर हैं और वह जोर-जोर से चोर चोर चिल्लाने लगी उसका बेटा और पड़ोसी गांव वाले इकट्ठे हो गए।

उसने बताया दो चोर घर में से बक्सा लेकर गए और दो लोग सामने खेत में खड़े थे पीछा करने पर चोर रफूचक्कर हो गए। आधे घंटे बाद गांव के दूसरे छोर पर बसे भूप सिंह उर्फ लज्जाराम कठेरिया के घर में चोर घुसेI प्रवेश तो कर गए किंतु आहट होने से चोर चोर चिल्लाने पर चोर भाग खड़े हुए जिनमें एक चोर के जूते वहीं रह गए और वह चोरी में सफल ना हो सके।

अलख सुबह गांव में चोरी की चर्चा हो रही थी कि तभी शौच क्रिया को गए किसी व्यक्ति ने अरविंद के घर के सामने चार पांच खेत आगे एक बक्सा पड़ा देखा तो अरविंद को बताया सभी लोग खेत की ओर गए तो बक्सा खुला हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था व उसमें रखा पर्स खाली पड़ा था अरविंद के बेटे कुलदीप ने बताया कि पर्स में रखें 2 जोड़ी पायल, दो अंगूठी व ₹5000 चोर ले गए। चोरी से घबराए ग्रामीणों ने अपने-अपने घर चेक किए तो पता चला कि अरविंद के घर से लगभग 400 मीटर दूर नरेश पुत्र डल्लू के घर के कमरे का ताला टूटा हुआ है और बक्सा गायब है।

चोरों ने यहां हाथ साफ कर लिएI पीड़ित और ग्रामीणों द्वारा खोजबीन करने पर नरेश के घर के सामने 500 मीटर की दूरी पर खेतों में बक्सा टूटा हुआ और सामान बिखरा हुआ मिलाIनरेश के बेटे संदीप के अनुसार बक्से में मंगलसूत्र, चैन व अंगूठी और ₹17000 रखे थे चोरी हो गएI सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश और घटना की तफ्तीश में लग गई है। (जसवंतनगर समाचार) रिपोर्ट – मधुसूदन यादव।

Admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *