जसवंतनगर/इटावा। कुछ दिनों पूर्व हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी का असर क्षेत्र में यमुना की तलहटी कछार में बसे गांव में दिखने लगा है।
दोपहर में एसडीएम कौशल कुमार ने तहसीलदार प्रभात राय लेखपाल मंदीप कुमार के साथ ग्राम पंचायत नगलातौर के मजरा कछपुरा,कीरतपुर का दौरा किया तो देखा कछपुरा गाँव को जाने वाली सड़क मार्ग पर घुटनों तक पानी भर गया है वहीं गाँव के किनारे पर स्थित खेतों में भी आ गया है कछपुरा गाँव के पूर्वी छोर व पश्चिमी छोर पर स्थित ठाकुर देवालय शाला के पास भी पानी आ गया है, यदि यही स्थित रही तो कछपुरा गाँव के रहने वाले लोगों का आने जाने का संपर्क मार्ग बंद हो जाएगा क्योंकि इसी गाँव से होकर साइकिल एक्सप्रेस वे भी निकला है जो कि बाइक सवार व चार पहिया वाहन चालकों को आगरा जिले के बाह तहसील,राजस्थान के धौलपुर जाने के लिए सैकडा भर से अधिक लोगों के लिए सॉर्ट कट रास्ता है, वहीँ कीरत पुर में रामनारायण के घर से होकर गाँव को जाने वाली पुलिया पानी के बहाव में कट गई जिसे एसडीएम ने एडीओ पंचायत को निर्देशित किया है कि इस पुलिया के कटाव को रोकने के लिए मिट्टी और बालू से भरी हुई बोरियों को लगाकर रास्ता चालू कराएं।