बेंगलुरु । विपक्षी दलों की बेंगलुरु बैठक सोमवार शाम 6 बजे से शुरू हुई। यह बैठक बेंगलुरु के फाइव स्टार होटल में आयोजित की गई है। जहां 26 पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंथन कर रही हैं। इस बैठक में गठबंधन का नया नाम, सीट बंटवारे और संयोजक जैसे मुद्दों पर चर्चा हो रही है।
सोमवार शाम तक देश के अलग-अलग राज्यों से ये नेता बेंगलुरु पहुंचे। जहां शाम से मीटिंग शुरू हुई। सोमवार रात इन सभी नेताओं का एक साथ डिनर होगा।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों को एकजुटता करने के उद्देश्य से बेंगलुरु में एक बड़ी बैठक हो रही है।
इस बैठक में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन सहित अन्य विपक्षी दलों के मुखिया और प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।
सोमवार शाम तक देश के अलग-अलग राज्यों से ये नेता बेंगलुरु पहुंचे। यह बैठक मंगलवार को भी चलेगी