जसवंतनगर/इटावा। बरसात के मौसम के कारण ग्रामीण क्षेत्र में पेड़ या जमीन में करंट उतरने से अब तक अलग-अलग गांव में करीब आधा दर्जन दुधारू मवेशियों की मौत हो चुकी है।
मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी के बीच क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनुआ के ग्राम नगला पंछी फतेहपुरा में किसान गोरेलाल पुत्र स्वर्गीय गुरुनारायण ने सुबह अपनी दुधारू भैंस को चारा पानी खिलाकर खेत पर बांध दिया, दोपहर के करीब खेत के बगल से गुजर रही 11000 केवी की लाइन टूट कर जमीन पर गिर पड़ी जिससे खेत में करंट आ गया और खेत में बंधी दुधारू मवेशी की मौके पर ही मौत हो गईI
ग्रामीणों ने लाइनमैन को फोन कर लाइन को बंद करवाया। सूचना पर पहुंचे हल्का इंचार्ज मनोज सिंह, लेखपाल शुभ्रा दुबे, पशु डॉक्टरों की टीम ने मौका मुआयना कियाI ग्रामीणों और विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू ने प्रशासन से गरीब किसान की मदद की गुहार लगाई हैI