नियमित सफाई व जलनिकासी दुरुस्त न होने से ग्राम वासियों एवं स्कूली बच्चों हो रहे परेशान।

नियमित सफाई व जलनिकासी दुरुस्त न होने से ग्राम वासियों एवं स्कूली बच्चों हो रहे परेशान।

जसवंतनगर/इटावा। सुगंधनगर में लंबे समय से नियमित सफाई व जलनिकासी दुरुस्त न होने से ग्राम वासियों समेत यहां स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने आने वाले विद्यार्थियों को भी की कई तरह की दिक्कतें उठानी पड़ती है। रात के समय गुजरना दुपहिया वाहन चालकों के जोखिम भरा साबित होता है।

गांव में सीसी पर कीचड़ व गंदगी फैल रही है। इससे आमजन और स्कूली बच्चों को गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। आए दिन छोटे-छोटे बच्चे रास्ते में भरे गंदे पानी में फिसल कर चोटिल होते रहते हैं। गंदगी से भरे नालों में मच्छर पनप रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

ग्रामवासियों समेत स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह यादव आदि शिक्षकों के अनुसार ग्राम पंचायत में शिकायत करने पर केवल आश्वासन ही मिलता है। समस्या का समाधान नहीं होता है। राम पाल, रमेश आदि ने बताया कि लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं हुई है।

जिससे कचरा व मलबा नालियों में जमा हो गया है। बच्चों के साथ-साथ बड़े भी आते है मगर कोई समस्या का समाधान नहीं करा पा रहा है। बच्चे घर से जूता-चप्पल पहले कर बच्चे आते है लेकिन पानी मिलने पर उसे निकालना पड़ता है। कुछ बच्चों के पैर में खुजली भी हो रही है लेकिन परेशानी नहीं खत्म हो रही है। स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चों को पानी के बीच से स्कूल जाना पड़ता है। स्थिति भयावह होने पर कुछ बच्चे भी स्कूल आना भी बंद कर देते हैं। लेकिन शिक्षा विभाग समेत यहां स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से आमजन परेशान होने को मजबूर हैं।

Admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *