नहाने के दौरान नहर ने डूबा युवक, मौत

नहाने के दौरान नहर ने डूबा युवक, मौत

जसवंतनगर/इटावा। बलरई थाना क्षेत्र अंतर्गत बाउथ गांव के मोहल्ला तुलसी नगर के रहने वाले राजमिस्त्री का दूसरे नंबर का बेटा अपने चार दोस्तों के साथ बीते दिवस नहर में नहाने के लिए गया था नहाने के दौरान नगला तिवारी के पास भोगनीपुर गंग नहर में डूब गया जिसकी पुलिस के साथ गोताखोर टीम लगातार तलाश कर रही थी लेकिन रात्री में पहुँची एटा जिले से पीएसी टीम के गोताखोर टीम ने छ्ह घंटे की कड़ी मेहनत के बाद नहर में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया।

विवरण के अनुसार बाउथ गांव के मोहल्ला तुलसी नगर के रहने वाले कृषक के साथ राजमिस्त्री का काम करने वाले राम अवतार का पांच पुत्रों में से दूसरे नंबर का लगभग 18 वर्षीय पुत्र संकित अपने दोस्तों के साथ भोगनीपुर गंग नहर में इटावा फिरोजाबाद जिले के बॉर्डर पर स्थित गांव के सामने स्थित नगला तिवारी गाँव के पास नहर पुल पर अपने दोस्तों के साथ घर से 11:00 बजे नहाने की कहकर निकला था

नहाने के दौरान संकित नहर के अंदर गहरे पानी में चला गया जिसे उसके साथ आए दोस्तों ने बचाने का काफी भरसक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली फिर उसके बाद उन दोस्तों ने सूचना परिजनों को दी आनन-फानन में गांव के लोगों के साथ परिजन मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी तो मौके पर एसडीएम कौशल कुमार, सीओ अतुल प्रधान के साथ निरीक्षक अल्मा अहिरवार, उपनिरीक्षक देवीचरण दुबे जसवन्त सिंह, कांस्टेबल आनन्द पाल, आशू कुमार पीआरवी1623 हैड कांस्टेबल सियाराम, राजबहादुर मौके पर पहुंचे

बलरई थाना निरीक्षक अल्मा अहिरवार ने गोताखोरों को बुलाकर भोगनीपुर गंग नहर में खोजबीन की जा रही थी और घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तो वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर एटा से 43 वीं वाहिनी के राहत दल की वी कम्पनी से पीएसी के गोताखोरों को बुलाया गया जो रात्रि में11बजे के करीब बलरई थाना पर पहुँचे और उन्होंने अलख सुबह 5 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया

जिसे लगभग 10 किलोमीटर के दायरे में 6घंटे तक खोजबीन की उसी दौरान डूबी हुई जगह से लगभग 2 किलोमीटर दूर बीबामऊ गाँव के पास स्थित नहर पुल के अंदर पीएसी को सफलता हाथ लगी और डूबे हुए युवक को शव को मृत अवस्था में बरामद किया जिसे उपनिरीक्षक जसवन्त सिंह ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक युवक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है मृतक की इकलौती वहन शिवानी रो रो कर बार बार बेहोश हो रही थी।

Admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *