जसवंतनगर/इटावा। मोहर्रम के दृष्टिगत ताजियों को लेकर जुलूस में शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर उप जिलाधिकारी कौशल कुमार क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सोलंकी ने नगर के ताजिया मार्ग, इमामबाड़ा एवं कर्बला का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मुस्लिम भाइयों से कहा कि मुहर्रम पर शांति बनाए रखने के साथ निर्धारित स्थानों और तय समय सीमा के अंतर्गत ही ताजिया जुलूस निकालें।
क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने कहा कि मोहर्रम पर जुलूस को निर्धारित समय तक व शांति के माहौल में चयनित मार्गों से होकर ही अलम एवं ताजिए निकाले जाएंI बरसात के मौसम के चलते ताजिया निकालते समय सुरक्षा की दृष्टि से भी आवश्यक एहतियात बरती जाए। यदि कोई कानून का उल्लंघन और अराजकता फैलाता है तो तुरंत सूचित करेंI
थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने कहा कि ताजियों को ज्यादा ऊंचा ना बनाया जाए और उसमें लोहे व हरे बांस का प्रयोग न करें, ताकि सड़कों गलियों में बिजली के खतरे से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर इमामबाड़ा चौक से ताजिया का जुलूस शुरू कर और पुराने निर्धारित मार्गो से होकर निर्धारित समय पर कर्बला में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक करें।